धौलपुर.जिले के अभिभाषक संघ और बाड़ी उपखंड के बार एसोसिएशन के एक वकील ने 21 अगस्त 2020 को आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में बार एसोसिएशन के अन्य वकीलों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से वकीलों ने राज्य सरकार से वकील के परिवार के लिए उचित मुआवजे के साथ ही सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाने की मांग की है.
जिला अभिभाषक संघ और बाड़ी बार एसोसिएशन ने मंगलवार को जिला कलेक्टर राकेश राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में वकीलों ने बताया कि बाड़ी कोर्ट में काम करने वाले 35 वर्षीय एडवोकेट सतीश सोकरवाल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या की थी. कोरोना संक्रमण के कारण लंबा लॉकडाउन चल रहा था. जिसके कारण अदालती कामकाज भी ठप हो गए थे. जिसके कारण वकीलों पर भी आर्थिक संकट गहरा गया था.