राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखंड के सिलावट रोड के पास मंगलवार को एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, वाकया की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
राजाखेड़ा थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक की शिनाख्त श्रीनिवास निवासी शेखपुर के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और शव को शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां शव का पंचनामा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, इससे दो दिन पहले मृतक की पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली थी.
इसे भी पढ़ें - Crime in Bharatpur : 30 लाख रुपये से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
बताया गया कि मृतक श्रीनिवास निवासी शेखपुर की पत्नी नर्मदा ने 18 व 19 फरवरी की मध्य रात को खुदकुशी कर ली थी.इसके बाद मृतका के बेटे विष्णु ने आधा दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ नर्मदा की हत्या का मामला दर्ज कराया था. वहीं, मृतक श्रीनिवास के भाई राजवीर के बेटे रामनारायण ने मंगलवार शाम को घटना की तहरीर में बताया कि नर्मदा की दिनांक 19 फरवरी को बुद्ध सिंह, भूरी सिंह, मनीषा, गुड्डी, नीरज, पारस, शिवनारायण आदि ने जमीनी विवाद को लेकर कर हत्या कर दी थी.
जिसमें हत्या के बाद बुद्ध सिंह, गुड्डी और नीरज तीनों प्रार्थी के भाई श्रीनिवास को प्रकरण में जबरदस्ती राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे. इस दबाव से परेशान होकर आखिरकार बुजुर्ग श्रीनिवास ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.