राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः डकैत लाल सिंह गुर्जर की पीसी रिमांड खत्म, भेजा गया जेल - basai dang police station

4 दिन पहले 5 हजार के इनामी डकैत लाल सिंह गुर्जर को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर जंगलों से गिरफ्तार किया था. अब 4 दिन की पीसी रिमांड खत्म होने के बाद लाल सिंह गुर्जर को बाड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने डकैत लाल सिंह गुर्जर के जेल भेजने के आदेश पारित कर दिया है.

डकैत लाल सिंह गुर्जर, धौलपुर पुलिस, dholpur police
डकैत लाल सिंह गुर्जर को जेल भेजा गया

By

Published : Feb 12, 2020, 3:23 PM IST

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने डकैत लाल सिंह गुर्जर को 4 दिन की पीसी रिमांड खत्म होने के बाद बाड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने डकैत लाल सिंह गुर्जर के जेल भेजने के आदेश पारित कर दिया है. 4 दिन पहले ही 5000 के इनामी डकैत लाल सिंह गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर जंगलों से गिरफ्तार किया था.

डकैत लाल सिंह गुर्जर को जेल भेजा गया

एसपी ने बताया, डकैत लाल सिंह गुर्जर करीब 35 संगीन मुकदमों में फरार चल रहा था. जिस पर धौलपुर पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित था. इसके अलावा जयपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से 15 हजार, उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 5 हजार, मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 2 हजार और राजस्थान की करौली पुलिस की तरफ से 1 हजार का इनाम घोषित था.

पढ़ें.शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार 993 पद खाली, स्पीकर ने किया ये कटाक्ष

डकैत लाल सिंह गुर्जर को जेल भेज दिया गया है. वहीं डकैत लाल सिंह गुर्जर का छोटा भाई पप्पू गुर्जर अभी भी फरार चल रहा था. जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details