राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्टोन गैंगसा यूनिट पर दो ब्लॉक्स की चपेट में आने से अधेड़ मजदूर की दर्दनाक मौत - संचालक के खिलाफ केस दर्ज

धौलपुर के सरमथुरा के भिंडीपुरा गांव में स्टोन गैंगसा यूनिट पर काम कर रहे मजदूर की पत्थरों के ब्लॉक्स की चपेट में आने से मौत हो गई.

labour died as stone block sliding in Dholpur
स्टोन गैंगसा यूनिट पर दो ब्लॉक्स की चपेट में आने से अधेड़ मजदूर की दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 14, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 8:35 PM IST

मजदूर की पत्थरों के ब्लॉक्स की चपेट में आने से मौत

धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के भिंडीपुरा गांव स्थित स्टोन गैंगसा यूनिट पर दो भारी ब्लॉक पत्थर की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मजदूर की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को सौंप दिया है. स्टोन गैंगसा यूनिट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय मजदूर नवल सिंह पुत्र सनुआ मीणा निवासी भिंडी पुरा गांव के ही स्टोन गैंगसा यूनिट पर मजदूरी का काम करता था. बुधवार को मजदूर कटिंग के लिए दो भारी पत्थरों के ब्लॉक को मशीन पर शिफ्ट कर रहा था. अचानक दो भारी पत्थर के ब्लॉक्स शिफ्टिंग करते समय खिसक गए. दोनों ब्लॉक्स की चपेट में मजदूर आ गया. पल भर में चीख पुकार निकलने के साथ मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई.

पढ़ेंःकोटा स्टोन खदान में ऊपर से गिरा पत्थर से भरा ट्रैक्टर...चालक की मौत, एक अन्य घायल

प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने मजदूरों के सहयोग से चैन कुप्पी मशीन के सहयोग से दोनों भारी पत्थर के ब्लॉक को हटवाया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन चीख-पुकार कर दहाड़े मारने लगे. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरमथुरा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है. थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया प्रारंभिक जांच में हादसा लापरवाही के चलते होना सामने आया है. स्टोन गैंगसा संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंःभरतपुर: गैंगसा पर काम करते वक्त पैर फिसलने से टैंक में गिरा युवक, हुई मौत

सुरक्षा के नहीं पाए गए इंतजामः थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं पाए गए. मजदूरों के सिर पर लगाने के हेलमेट के साथ अन्य सुरक्षा उपकरण मौके पर नहीं मिले हैं. प्रारंभिक अनुसंधान में यूनिट संचालक की लापरवाही सामने आई है. मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी. उधर मजदूर के परिजन प्रशासन एवं स्टोन गैंगसा संचालक से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 14, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details