राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : महंगी गाड़ियां सस्ती बेचने का झांसा देकर करता था ठगी...शातिर को प्रोडक्शन वारंट पर कब्जे में लिया जिला पुलिस ने

धौलपुर में कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है. ये ठग महंगी गाड़ियों को सस्ती कीमत पर बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. आरोपी के खिलाफ धौलपुर कोतवाली पुलिस में ठगी का मामला दर्ज था. आरोपी को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसे रविवार को प्रोडक्शन वारंट पर धौलपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
धौलपुर में कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2020, 10:28 PM IST

धौलपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बीकानेर जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर एक शातिर ठग को अपने कब्जे में लिया है. शातिर ठग महंगी गाड़ियों को सस्ती कीमत पर देने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. जिसके खिलाफ धौलपुर कोतवाली पुलिस में भी ठगी का अभियोग दर्ज था. आरोपी को पूर्व में बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसे रविवार को प्रोडक्शन वारंट पर धौलपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

शातिर ठग गिरफ्तार

जांच अधिकारी राजेश यादव ने बताया 38 वर्षीय संतोष राजपुरोहित पुत्र त्रिलोकीनाथ राजपुरोहित निवासी पताका फैक्ट्री राज रेड्डी थाना इलाका मदनगंज जिला अजमेर का रहने वाला है. आरोपित लोगों को महंगी गाड़ियों को सस्ती दर में दिलाने का झांसा देकर चंगुल में फंसाता था. आरोपी शुरुआत में 1 से 2 गाड़ियों को काफी सस्ती रेट में दिलाकर लोगों का विश्वास हासिल करता था. उसके बाद तीसरी से चौथी गाड़ी की रकम मिलने पर ठगी करता था.

पढ़ें-धौलपुर: सरपंच संघ चुनाव में अशोक कुशवाहा निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए

आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के सामने एक परिवादी ने नामजद मामला दर्ज कराया था. आरोपी ने धौलपुर जिले में भी करीब आधा दर्जन लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उसके अलावा आरोपी के विरुद्ध राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों में भी ठगी के अभियोग पंजीबद्ध हैं. आरोपी को पूर्व में बीकानेर जिला पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.

बीकानेर जिला कारागार की सूचना पर रविवार को आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे ठगी के अन्य प्रकरणों के भी खुलासे हो सकते हैं.

पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित हुआ वॉलीबॉल मैच

धौलपुर में पुलिस के जवानों को तनाव से मुक्त करने के लिए रविवार को एसपी केसर सिंह शेखावत ने जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम और डीएसटी टीम के मध्य मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन कराया. एसपी आवास पर हुए मैत्री मैच के दौरान पुलिसकर्मियों ने 2 घंटे तक जमकर पसीना बहाया. इस दौरान एसपी केसर सिंह शेखावत ने सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ा कर पीठ थपथपाई.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिला पुलिस की ओर से पिछले लंबे समय से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले के डांग क्षेत्र और चंबल के बीहड़ों को बदमाशों से मुक्त करने के लिए जिले की डीएसटी टीम और क्यूआईटी टीम दिन रात एक कर चंबल के बीहड़ों में दबिश दे रही हैं. पुलिस के जवान मुखबिर तंत्र को मजबूत कर बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रहे हैं.

ऐसे में पुलिस के जवानों को टेंशन और तनाव से मुक्त करने के लिए एसपी आवास पर मैत्री वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया. पुलिस के जवानों ने करीब 2 घंटे तक जमकर पसीना बहाया. वॉलीबॉल खेल के दौरान पुलिस कर्मियों ने स्मैश खेल के माध्यम से एक दूसरे पक्ष पर जमकर शूट किए. इस दौरान एसपी ने खेल मैदान के चारों तरफ राउंड लगाकर खिलाड़ी पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

पढ़ें-धौलपुर दौरे पर पहुंचे IG ने ली अफसरों की बैठक, परिवादियों से अच्छा व्यवहार करने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि पुलिस की नौकरी जिम्मेदारी पूर्ण होती है. इस नौकरी में लापरवाही और कोताही घातक साबित होती है. पुलिस कर्मियों का शरीर और मन स्वस्थ रहे, इसके लिए खेलना आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details