धौलपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बीकानेर जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर एक शातिर ठग को अपने कब्जे में लिया है. शातिर ठग महंगी गाड़ियों को सस्ती कीमत पर देने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. जिसके खिलाफ धौलपुर कोतवाली पुलिस में भी ठगी का अभियोग दर्ज था. आरोपी को पूर्व में बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसे रविवार को प्रोडक्शन वारंट पर धौलपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.
जांच अधिकारी राजेश यादव ने बताया 38 वर्षीय संतोष राजपुरोहित पुत्र त्रिलोकीनाथ राजपुरोहित निवासी पताका फैक्ट्री राज रेड्डी थाना इलाका मदनगंज जिला अजमेर का रहने वाला है. आरोपित लोगों को महंगी गाड़ियों को सस्ती दर में दिलाने का झांसा देकर चंगुल में फंसाता था. आरोपी शुरुआत में 1 से 2 गाड़ियों को काफी सस्ती रेट में दिलाकर लोगों का विश्वास हासिल करता था. उसके बाद तीसरी से चौथी गाड़ी की रकम मिलने पर ठगी करता था.
पढ़ें-धौलपुर: सरपंच संघ चुनाव में अशोक कुशवाहा निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए
आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के सामने एक परिवादी ने नामजद मामला दर्ज कराया था. आरोपी ने धौलपुर जिले में भी करीब आधा दर्जन लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उसके अलावा आरोपी के विरुद्ध राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों में भी ठगी के अभियोग पंजीबद्ध हैं. आरोपी को पूर्व में बीकानेर जिला पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.
बीकानेर जिला कारागार की सूचना पर रविवार को आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे ठगी के अन्य प्रकरणों के भी खुलासे हो सकते हैं.