राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पोक्सो एक्ट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की का किया था अपहरण - धौलपुर समाचार

धौलपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था.

पोक्सो एक्ट आरोपी समाचार, Poxo Act accused news

By

Published : Sep 2, 2019, 5:11 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

पोक्सो एक्ट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, मामला 20 मई 2019 का है. जहां आरोपी ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया. बता दें कि नाबालिग को पुलिस ने पूर्व में दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर चुकी है. लेकिन मुजरिम लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया.

मामले की जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि 20 मई 2019 एक महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए रिपोर्ट दी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी और 17,18 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था.

पढ़ेंः धौलपुर के बसई डांग में पुलिस और बजरी माफिया के बीच हुई मुठभेड़, दो लोगों की मौत

रिपोर्ट में महिला ने बताया था कि 20 मई को आरोपी उसके घर शादी का कार्ड देने आया था. जिसके बाद आरोपी रात को घर में ही रुका हुआ था. रात में ही आरोपी ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू करते हुए नाबालिग को पूर्व में ही दस्तयाब कर लिया था. लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने नाबालिग का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बता दें कि आरोपी बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. जिस पर पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को उसी के घर से दबोच लिया. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस में पोक्सो एक्ट और अपहरण का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details