राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

19 साल की युवती का हथियार की नोक पर अपहरण, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - बाड़ी धौलपुर

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हथियारों की नोक पर एक 19 साल की युवती के अपहरण की घटना सामने आई है. इस संबंध में युवती के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को दस्तयाब कर लिया जाएगा.

बाड़ी से 19 वर्षीय युवती का अपहरण

By

Published : Jul 2, 2019, 6:02 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती का हथियारों की नोक पर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार बाजार में अपनी भाभी के साथ जेवरात खरीदने जा रही युवती को बदमाश हथियारों की नोक पर डेढ़ लाख की नकदी के साथ युवती का अपहरण कर उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित युवती के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

बाड़ी से 19 वर्षीय युवती का अपहरण

पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने बताया कि 1 जुलाई को उसकी 19 वर्षीय बहन डेढ़ लाख रुपए लेकर अपनी भाभी के साथ बाड़ी के बाजार में आभूषण और जेवरात खरीदने गई थी. जैसे ही उसकी बहन और पत्नी शहर के मलकपाड़ा मोहल्ले के पास पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लोगों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया.

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने युवती की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसे बलपूर्वक ले गए. इस दौरान पीड़िता युवती की भाभी ने लोगों से मदद मांगने की गुहार लगाई, लेकिन लोगों के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी उसकी बहन को लेकर मौके से फरार हो चुके थे.

वहीं बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही युवती को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details