बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती का हथियारों की नोक पर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार बाजार में अपनी भाभी के साथ जेवरात खरीदने जा रही युवती को बदमाश हथियारों की नोक पर डेढ़ लाख की नकदी के साथ युवती का अपहरण कर उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित युवती के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने बताया कि 1 जुलाई को उसकी 19 वर्षीय बहन डेढ़ लाख रुपए लेकर अपनी भाभी के साथ बाड़ी के बाजार में आभूषण और जेवरात खरीदने गई थी. जैसे ही उसकी बहन और पत्नी शहर के मलकपाड़ा मोहल्ले के पास पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लोगों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया.