धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस चिलाचौंद टोल प्लाजा के पास से एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण और फिर मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस तीन महीने पुराने केस की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने थाने में दर्ज मुकदमा (नंबर-344/2022) में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
बाड़ी थाना उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी 29 वर्षीय आरोपी समर सिंह परमार को गिरफ्तार किया हैं. उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ 13 दिसंबर 2022 को 30 वर्षीय बलवीर मीणा पुत्र रामरज मीणा निवासी गांव भिंड़ीपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर का अपहरण कर लिया था. फिर पास के ही जंगल में ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि, वे उस युवक को मरा हुआ मानकर छोड़ कर भाग गए थे.