धौलपुर.जिले केकोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से बदमाशों एक युवक के अपहरण (Youth kidnapped in Dholpur) लिया. अपहरण के बाद बदमाश युवक को गाड़ी में डालकर बसई डांग इलाके में ले गए. अपहरण की सूचना पर एक्टिव हुई कोतवाली पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया. बसई डांग इलाके में पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश युवक से मारपीट करते हुए उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए.
खाना खाने के लिए ढाबे पर आया था युवक :पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां में युवक का उपचार किया जा रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि युवक जमूरा बाड़ी कस्बे का रहने वाला है. वह खाना खाने के लिए हाइवे पर स्थित ढाबे पर आया था, जहां से बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.