धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके से दलित समाज की नाबालिग को दो युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में महिला थाना पुलिस ने नाबालिग को आगरा से दस्तयाब किया (Kidnapped minor rescued from Agra) है. आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.
महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि बुधवार को कोतवाली थाना इलाके में दो युवक दलित समाज की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. नाबालिग की मां ने दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया. नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से गुरुवार को दस्तयाब कर लिया.