धौलपुर.श्राद्ध पक्ष के शुरू होते ही मांगलिक और शुभ कार्य बंद हो गए हैं. वहीं श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर तक चलेगा. श्राद्ध पक्ष के शुरू होते ही लोगों ने तीर्थराज मचकुंड, पार्वती नदी सहित अन्य घाटों पर पहुंच पितरों को तर्पण कर पूजा-अर्चना की. साथ ही लोगों ने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करने और परिवार में सुख-सौभाग्य की वृद्धि के लिए पितरों को तर्पण किया.
धौलपुर में लोगों ने पितरों को किया तर्पण बता दें कि शास्त्रों के अनुसार पितरों को देवताओं से भी उच्च कोटि का स्थान दिया गया हैं. इस कारण पितरों की अतृप्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए ही श्राद्ध किया जाता है. साथ ही श्रद्धापूर्वक पितरों का श्राद्ध किया जाता है. जिससे वह संतुष्ट होकर परिवार को सुख सम्रद्धि दें. श्राद्ध पक्ष में जिस तिथि को अपने पूर्वजों का देहांत हुआ है उस तिथि को उनका आव्हान कर श्राद्ध करना चाहिए. साथ ही दान पुण्य कर कौआ, गाय, कुत्ता और पतंगा के हिस्से को निकालना चाहिए. जिसके बाद ब्राहमणों को भोजन कराने के बाद उन्हें भी भोजन देना चाहिए. इससे पूर्वजों को तृप्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें. ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चारागाह भूमि मुक्त कराने की मांग
जाने क्यों शुरू हुआ पितृपक्ष
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक जब राजा कर्ण संसार को छोड़कर गए. तब उन्हें स्वर्ग में जाकर खाने के लिए सोना दिया गया. जिसके बाद स्वर्ग में कहा गया कि आपने पृथ्वी पर सिर्फ सोने का दान किया है. लिहाजा आपको खाने में सोना ही दिया जाएगा. लेकिन आपके पुण्य इतने है कि आप जो चाहेंगे वही आपको दिया जाएगा. उसके बाद राजा कर्ण ने याचना कि मुझे मात्र 15 दिन के लिए पृथ्वी पर भेजा जाए, राजा की बात मानी ली गई. राजा को पुनः धरती पर भेज दिया गया. उसके बाद राजा कर्ण ने 15 दिन तक संसार की हर वस्तु का जी भरकर दान किया. उसके बाद राजा के तर्पण पूर्ण हुए. तभी से आर्य संस्कृति में कारणागतों को प्रमुख रूप से मान्यता दी जाने लगी है.
यह भी पढ़ें. कुछ इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगी धन की वर्षा
श्राद्ध पक्ष के अवसर पर तीर्थराज मचकुंड चंबल नदी, पार्वती नदी सहित अन्य सरोवर और तालाबों पर लोगों का हुजूम देखा गया. पंडित और आचार्यों ने नदी के घाटों पर मंत्रोचारण करा कर अन्न, तिल, चावल, जौ आदि से तर्पण कराया. लोगों ने विधि-विधान पूर्वक एवं शास्त्र सम्मत पितरों को तर्पण कर याद किया.