राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कन्या पूजन और कन्या सम्मान कार्यक्रम का आयोजन - कन्या पूजन कार्यक्रम

धौलपुर के सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कन्या पूजन और कन्या सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. गांधी की 150वीं जयंती और नवदुर्गा के अवसर पर इस कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया.

Kanya Pujan Program, धौलपुर न्यूज

By

Published : Oct 5, 2019, 5:44 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में नवाचार की शुरुआत की है. स्कूल के अंदर नव दुर्गा के अवसर पर कन्या पूजन और कन्या सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया है.

पढ़ें- जैसलमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 20 बच्चों सहित 3 शिक्षक घायल

विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता मिश्रा ने बताया कि हाल ही में निकली 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत हुई है. इस अभियान के माध्यम से महिलाओं और बेटियों को सशक्त और सबल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कन्या सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों को खीर पूड़ी और पकवान खिलाए गए. संस्था प्रधान ने बेटियों के माथे पर रोटी और चावल से तिलक कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का समाज को संदेश दिया. स्कूली छात्राओं को पकवान और भोजन खिला कर दक्षिणा भी दी गई. विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार से बेटियों के चेहरे पर खुशी देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details