धौलपुर.जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने रविवार शाम को तकीपुर मोड़ से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक बंदूक के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
कंचनपुर थाना प्रभारी लाखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले में बदमाशों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पूर्व में भी कई कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रविवार शाम को कंचनपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के तकीपुर मोड़ के पास एक बदमाश हथियार समेत वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया.