धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बीती रात चोरों ने एक सर्राफा व्यापारी के मकान को निशाना बना डाला. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी के लॉकर को खोला और करीब 30 लाख रुपए के सोने के आभूषणों को पार कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थानाधिकारी के साथ डीएसपी मनिया ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी पीड़ित स्वर्णकार मनीष सोनी ने बताया कि वे और उनका एक बेटा रात में सोने के लिए बाजार वाले मकान पर चले गए थे. जिस घर में चोरी हुई उसमें उनकी पत्नी और दूसरा बेटा सो रहे थे. देर रात चोर छत की सीढ़ियों से घर में दाखिल हुए. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी के लॉकर को चाबी से खोलकर आभूषण चुराए हैं.
ज्वैलर के घर लाखों की चोरी पढ़ें- शौक 'महंगी' चीज है : 3.6 KG सोने के आभूषण पहनते हैं Goldman कन्हैया लाल...मोबाइल और चप्पल तक स्वर्ण जड़ित
ये आभूषण किए चोरी
पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित स्वर्णकार ने बताया कि 200 ग्राम वजन दो सोने के कॉलर, 80 ग्राम के झाले, बृजवाला, झुमकी, 150 ग्राम की दस चूड़ियां, 40 ग्राम की दस सोने की अंगूठियां, 70 चांदी के सिक्के, करीब 7 लाख रूपये के सोने के आभूषणों की थैली, ऑर्डर का सामान, दो सौ ग्राम के सोने के आभूषण सहित दो हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने चोरी गए आभूषणों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपए बताई है.
सदमे में पीड़ित परिवार
चोरी की वारदात के बाद पीड़ित परिवार सदमे हैं. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक मनियां मनोज कुमार गुप्ता और एसएचओ नेकीराम ने वारदात की जानकारी ली और मौका मुआयना किया. पुलिस ने पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं. लेकिन चोरों का फिलहाल कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. वारदात के बाद पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.