धौलपुर.जिले के मनिया थाना इलाके के विरोधा गांव में गृह कलह के चलते जेठानी ने गर्भवती देवरानी पर अपने भाइयों के साथ हमला कर दिया. इस हमले में देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नाजुक हालत में जिला ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है.
26 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि पिछले साल जून में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही घर में उसकी जेठानी सरोज अक्सर उसके साथ मारपीट करती रही हैं. शनिवार रात उसका पति मजदूरी करने गया था. इसी दौरान जेठानी ने अपने दो भाइयों को बुलाकर लात-घूंसों और डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किये गए हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.