धौलपुर. जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत और लगन से भारत का सुरक्षा कवच राफेल विमान का मॉडल तैयार किया है. विद्यालय के स्टाफ की ओर से निर्मित मॉडल राफेल विमान 26 जनवरी परेड ग्राउंड में हिस्सा लेगा. राफेल मॉडल विमान को विद्यालय स्टाफ ने अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किया है. जो गणतंत्र दिवस समारोह में देश भक्ति के भाव पैदा करेगा.
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ के एस बघेल ने बताया कि 72 में गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय से आरएसी मैदान पर होने वाली परेड में इस बार नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों की ओर से तैयार किया गया भारत का सुरक्षा कवच राफेल विमान मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेगा. उन्होंने बताया नवोदय विद्यालय के स्टाफ ने करीब 7 दिन की कड़ी मेहनत के कारण राफेल विमान का मॉडल तैयार किया है.
कर्मचारियों ने विद्यालय के अंदर रखी अनुपयोगी वस्तु कबाड़ खाने से उपकरणों को एकत्रित कर राफेल मॉडल को तैयार किया है. राफेल विमान को विधिवत तरीके से डिजाइन कर मानकों के अनुरूप एक आकृति दी गई है. राफेल विमान मॉडल की लंबाई 13 फीट चौड़ाई 11 फीट एवं ऊंचाई 10 फीट है. राफेल विमान के अंदर पायलट बैठने की व्यवस्था व अन्य साज सज्जा के साथ बाहरी डिजाइन में तिरंगे के रंगों की आकृति दी गई है.