राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राफेल का मॉडल : धौलपुर नवोदय स्कूल के स्टाफ ने तैयार किया राफेल मॉडल...26 जनवरी के समारोह में होगा शामिल - Dhaulpur RAC Maidan 26 January Program Rafael

26 जनवरी पर आरएसी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ की ओर से राफेल की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. इस बार कोविड-19 के कारण छात्र विद्यालय में नहीं हैं. ऐसे में शिक्षकों ने ही अपने स्तर पर झांकी के लिए राफेल का मॉडल तैयार कर लिया.

धौलपुर आरएसी मैदान 26 जनवरी कार्यक्रम राफेल,  राफेल मॉडल धौलपुर नवोदय स्कूल,  Dholpur Navodaya Vidyalaya Staff Rafael Model,  Dhaulpur RAC Maidan 26 January Program Rafael,  Rafael Model Dhaulpur Navodaya School
धौलपुर के नवोदय स्कूल के स्टाफ ने तैयार किया राफेल मॉडल

By

Published : Jan 25, 2021, 7:57 PM IST

धौलपुर. जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत और लगन से भारत का सुरक्षा कवच राफेल विमान का मॉडल तैयार किया है. विद्यालय के स्टाफ की ओर से निर्मित मॉडल राफेल विमान 26 जनवरी परेड ग्राउंड में हिस्सा लेगा. राफेल मॉडल विमान को विद्यालय स्टाफ ने अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किया है. जो गणतंत्र दिवस समारोह में देश भक्ति के भाव पैदा करेगा.

धौलपुर के नवोदय स्कूल के स्टाफ ने तैयार किया राफेल मॉडल

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ के एस बघेल ने बताया कि 72 में गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय से आरएसी मैदान पर होने वाली परेड में इस बार नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों की ओर से तैयार किया गया भारत का सुरक्षा कवच राफेल विमान मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेगा. उन्होंने बताया नवोदय विद्यालय के स्टाफ ने करीब 7 दिन की कड़ी मेहनत के कारण राफेल विमान का मॉडल तैयार किया है.

स्टाफ ने 26 जनवरी के मौके पर दिखाई देशभक्ति

कर्मचारियों ने विद्यालय के अंदर रखी अनुपयोगी वस्तु कबाड़ खाने से उपकरणों को एकत्रित कर राफेल मॉडल को तैयार किया है. राफेल विमान को विधिवत तरीके से डिजाइन कर मानकों के अनुरूप एक आकृति दी गई है. राफेल विमान मॉडल की लंबाई 13 फीट चौड़ाई 11 फीट एवं ऊंचाई 10 फीट है. राफेल विमान के अंदर पायलट बैठने की व्यवस्था व अन्य साज सज्जा के साथ बाहरी डिजाइन में तिरंगे के रंगों की आकृति दी गई है.

कबाड़ के सामान से मॉडल किया तैयार

पढ़ें- कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे 4 छात्रों को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई

डॉक्टर बघेल ने बताया 26 जनवरी पर आरएसी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ की ओर से इसकी झांकी प्रस्तुत की जाएगी. उन्होंने बताया इस बार कोविड-19 के कारण छात्र विद्यालय में नहीं है. लेकिन इस बार राफेल मॉडल झांकी सर्जनशील शिक्षकों व सहयोगियों के की ओर से देशभक्ति के अपने मनोभावों को व्यक्त करने के लिए तैयार किया गया है.

स्कूल के स्टाफ ने तैयार किया है मॉडल

उन्होंने बताया राफेल विमान को बनाने में नवोदय विद्यालय के स्टाफ बीएस त्यागी, राधेश्याम मीणा, मुकेश कुमार सागर, राज कुमार पाराशर, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार कर्दम, तमन्ना रजक, मनोज भारती, श्यामवीर सिंह, संतोष एवं सोनू यादव ने महती भूमिका अदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details