राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में निकाली गई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा...लेकिन वसुंधरा समर्थक रहे नदारद - Rajasthan hindi news

धौलपुर में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत (Jan Aakrosh Yatra in Dholpur) की गई. इस दौरान सांसद, जिला प्रभारी की अगुवाई में यात्रा निकाली गई लेकिन उसमें वसुंधरा समर्थक नदारद रहे. पोस्टर में पीएम के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो पहली बार देखने को मिला.

Jan Aakrosh Yatra in Dholpur
Jan Aakrosh Yatra in Dholpur

By

Published : Dec 1, 2022, 6:35 PM IST

धौलपुर.जिला भाजपा कार्यालय से जनाक्रोश यात्रा क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा (Jan Aakrosh Yatra in Dholpur) के नेतृत्व में रवाना की गई. जन आक्रोश यात्रा का रथ क्षेत्र में भ्रमण को निकला लेकिन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के समर्थक कहीं नजर नहीं (vasundhara supporters absent in Jan Aakrosh Yatra) आ रहे थे. जबकि प्रदेश स्तर पर वसुंधरा राजे जेपी नड्डा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.

भाजपा के कार्यक्रम (Jan Aakrosh Yatra in Dholpur) में फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों की अनुपस्थिति देखी गई है. दरसअल भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर रखा गया था. कार्यक्रम में शिरकत करने करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिय, जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा पहुंचे थे. इनके साथ संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ग्रुप के समर्थक और नेता पूरी तरह नदारद रहे थे. सूत्रों की मानें तो किसी भी वसुंधरा समर्थक को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था.

पढ़ें.Jan Aakrosh Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे जयपुर, 51 रथ को करेंगे रवाना

राज्य स्तरीय भाजपा के कार्यक्रम की बात की जाए तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वसुंधरा राजे कार्यक्रम में शामिल हुई, लेकिन धौलपुर जिले के कार्यक्रम में वसुंधरा समर्थकों की अनदेखी की गई है. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा संगठन पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता जनाक्रोश यात्रा को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने बताया विगत 4 साल में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने कुशासन स्थापित किया है. राजस्थान की जनता राज्य सरकार के कुशासन से परेशान है. जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर लोगों को राज्य सरकार की नाकामियों से अवगत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details