राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर का फिर से आतंक, अपने साले के घर सहित तीन जगह फायरिंग कर फैलाई दहशत - जगन गुर्जर फायरिंग

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने जेल से निकलते ही आतंक मचाना शुरू कर दिया है. जगन गुर्जर ने अपने साले रवि गुर्जर के घर और उसके ससुराल में फायरिंग की. आरोप है कि उसने साले की पत्नी के साथ मारपीट भी की है. ये वहीं कुख्यात बदमाश है, जिसने वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की धमकी दी थी.

Dholpur News, Jagan Gurjar
जगन गुर्जर ने साले के घर पर फायरिंग की

By

Published : Jul 7, 2021, 1:19 PM IST

धौलपुर.जेल से बेल मिलने के बाद एक बार फिर से पूर्व दस्यु जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. इस बार डकैत जगन गुर्जर ने अपने सगे साले रवि गुर्जर को निशाना बनाया है. आरोप है कि पूर्व दस्यु जगन गुर्जर मंगलवार की रात अपने साले के घर फायरिंग की. साथ ही उसने रवि गुर्जर की पत्नी से मारपीट की.

जगन गुर्जर साले के मामा के घर चला गया. वहां मामा के घर फायरिंग कर जगन गुर्जर साले की ससुराल सोने का गुर्जा पहुंच गया. जहां उसने उत्पात मचाया. फिलहाल, पीड़ित पक्ष ने पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है.

जगन गुर्जर ने साले के घर पर फायरिंग की

साले की पत्नी से की मारपीट

जगन गुर्जर की सास का कहना है कि वह रात को दो साथियों के साथ घर आया था लेकिन घर पर उसका साला रवि गुर्जर नहीं मिला. उसके बाद जगन ने रवि गुर्जर की पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पूर्व दस्यु ने करीब आधे घंटे तक मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया. उसने हवाई फायरिंग की और दहशत फैलाते हुए भाग गया. उसके बाद जगन गुर्जर अपने साले रवि गुर्जर के मामा के गांव बिरामपुर पहुंच गया. जहां जगन गुर्जर ने मकान के सामने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से ग्रामीणों में भारी दहशत है.

यह भी पढ़ें.डिलीवरी ब्वॉय की कनपटी पर पिस्टल लगा लूट लिया 1.55 लाख रुपए का सामान

साले के ससुराल में भी मचाया उत्पात

मारपीट कर वह रवि गुर्जर की ससुराल सोने का गुर्जा पहुंच गया. अपने साले की ससुराल पहुंचकर उनके साथ मारपीट की गई. वहां फायरिंग कर दहशत गर्दी कर फरार हो गया. घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है. जेल से छूटने के बाद पूर्व इनामी दस्यु जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के इरादे फिर से साबित कर दिए हैं.

साले रवि को सरेंडर कराने के लिए बनाया दबाव

जानकारी के मुताबिक जगन गुर्जर का साला रवि गुर्जर भी वांछित अपराधी है. जिस पर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. सूत्रों का कहना है कि पुलिस की ओर से रवि गुर्जर को सरेंडर कराने का जगन के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा था. जिसे लेकर जगन गुर्जर ने अपने ससुराल पक्ष के साथ मारपीट और झगड़ा किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट पेश नहीं दर्ज करवाई है. जब भी रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें.ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर 15 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही चोरों की तलाश

वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की दी थी धमकी

गौरतलब है कि पूर्व इनामी दस्यु जगन गुर्जर राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में शामिल रहा था. पहले भी जगन गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की धमकी दी थी. जगन गुर्जर का राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पूर्व में भारी आतंक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details