धौलपुर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान का असर जिलेभर में भी देखा जा रहा है. पिछले 3 दिनों से आसमान में घनघोर बादल की घटाएं छा रही है. बीती रात जिले भर में जमकर मूसलाधार बारिश हुई है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. शहर के गली मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
पढ़ेंःअलवर में लगातार हो रही बारिश, नदी-नाले हुए ओवरफ्लो
जिला मुख्यालय समेत बाड़ी, सरमथुरा, बसेड़ी, सैपऊ, राजाखेड़ा, मनियां में भी जोरदार बारिश का असर देखा गया है. पिछले 3 दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. तापमान में भी काफी गिरावट आई है जिससे लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. तौकते तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की प्रशासन की ओर से नसीहत दी जा रही है. राहत की बात यह रही है कि अभी तक कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. उधर आगामी फसल खरीफ के लिए बारिश का होना काफी उपयोगी माना जा रहा है.