राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार, 5 बाइक भी बरामद - Interstate vehicle theft gang revealed

जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो वाहन चोर और एक कबाड़ी वाला शामिल हैं. उनके कब्जे से 5 बाइक भी बरामद की गई है.

crime news, dholpur news, rajasthan news
पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Nov 21, 2020, 3:13 PM IST

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो वाहन चोर और एक कबाड़ी वाला शामिल हैं. बदमाशों के पास से पुलिस ने 5 चोरी की बाइक एवं इंजन के पार्ट्स व कटर बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

बदमाशों के पास से 5 चोरी की बाइक समेत कई सामान मिला है.

स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज मुकदमों में कार्रवाई को पुलिस द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुलजिम राहुल उर्फ गोलू उम्र 23 साल निवासी रेलवे कॉलोनी, श्योपुर निवासी बजरंग कॉलोनी थाना कोतवाली व मनोज उर्फ शिवा उम्र 21 साल निवासी गायत्री मार्केट को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:4 साल की बेटी ने खोला रेप और हत्या राज, बोलीं- अंकल ने मम्मी के कपड़े उतारे थे, दोस्त कांस्टेबल ही निकला आरोपी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी की बाइक बरामद की है. साथ ही चोरी की बाइकों को बड़े स्तर पर खरीद-फरोख्त कर गलाने के आरोपी कबाड़ी भूरा उम्र 25 वर्ष निवासी पोरसा जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कटे हुए बाइकों के इंजन, गैस सिलेंडर और कटर को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया बाइक चोर पिछले लंबे समय से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिनके कब्जे से भारी तादाद में चोरी की बाइको का जखीरा बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details