धौलपुर.जिले में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मंगलवार को मयूरी विशेष विद्यालय में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी मृदुल कच्छावा के आतिथ्य में मूक बधिर बच्चों के शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच मनाया गया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए आत्मनिर्भर बनाए. एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मूक बधिर बच्चों की ओर से शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति सदैव यादगार रहेगी.
धौलपुर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने कहा कि समाज को अपनी संकीर्ण मानसिकता को छोड़ कर दिव्यांगजनो को सबल बनाना होगा. समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीणा ने राजस्थान सरकार की ओर से दिव्यांगजनो के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
पढ़ें- धौलपुर : घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता मिला किशोर का शव
इस दौरान विद्यालय की संचालिका मधु गर्ग ने कहा कि मेरी बेटी मयूरी ही मेरी प्रेरणा है. मेरा पूरा ध्यान विद्यालय के बच्चों पर रहता है. हमारा प्रयास है कि मेरे ये बच्चे पढ़ लिख कर समाज का मुख्य अंग बने.समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया.