राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर जिला कारागार में चला सघन तलाशी अभियान, मोबाइल, चार्जर और सिमकार्ड बरामद - जेल में तलाशी अभियान

धौलपुर जिला कारागार में पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला कारागार में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. जिसके दौरान एक मोबाइल, चार्जर और सिम कार्ड को बरामद किया गया. बरामद किए गए सामान को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Search Operations in Jail, धौलपुर न्यूज

By

Published : Nov 7, 2019, 4:50 PM IST

धौलपुर.जिला कारागार में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. जेल के अंदर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासन ने बैरकों की बारीकी से सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन एक चार्जर के साथ सिम कार्ड को बरामद किया है. पुलिस और प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से जेल की बैरकों में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया.

धौलपुर जिला कारागार में चला सघन तलाशी अभियान

सीओ सिटी देवीसहाय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला कारागार में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. प्रशासन को जेल के अंदर अनुचित साधनों के उपयोग की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- जयपुर के चाकसू में स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

साथ ही बताया कि जेल की प्रत्येक बैरक के अंदर बंदियों के सामान को खंगालकर तलाशी ली गई. जिसमें एक मोबाइल फोन, एक चार्जर और एक सिम कार्ड को बरामद किया है. बरामद किए गए उपकरणों को जब्त कर जाँच की जा रही है. पुलिस और प्रशासन के भारी लबाजमे को देख जेल के अंदर बंद कैदियों में हड़कंप मच गया. हालांकि करीब दो घंटे तक चले सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस और प्रशासन को ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ. फिलहाल मोबाइल, चार्जर और सिम कार्ड को लेकर प्रशासन जांच में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details