धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में निरन्तर वृद्धि हो रही है. इस संक्रमण की रोकथाम और गाइडलाइनों की पालना कराए जाने हेतु गठित निगरानी दलों की ओर से मन्दिरों व सार्वजनिक स्थलों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं.
वहीं, जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दृष्टि से भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी धार्मिक स्थलों, पार्कों और सभी सार्वजनिक स्थलों पर 10 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने और सभी प्रकार के मेला, जुलूस, धर्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर सभी तुरन्त प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है.