बाड़ी (धौलपुर). बैठक के दौरान व्यापारियों ने रविवार को स्वेच्छा से बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है. बाड़ी शहर में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. शहर में दुकानदार ग्राहक एवं आमजन बिना मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए बाजारों में घूम रहे थे. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की, लेकिन राज्य सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों की शहर में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. वहीं, अब स्थानीय उपखंड प्रशासन हरकत में आ गया है.
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना सभी करेंगे. उन्होंने कहाकि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में कार्रवाई करने के लिए स्थानीय उपखंड प्रशासन सख्त हो गया है और कोविड-19 की अवहेलना करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी एवं सख्त कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा असर शुरू हो चुका है. प्रदेश एवं जिले में लगातार कोविड-19 की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर अंकुश समाज के लोगों के सहयोग से ही लगाया जा सकता है. कोविड-19 को लेकर समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. सरकार द्वारा जारी की गई कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना इमानदारी से समाज के लोग करें. बाजारों में बिना मास्क पहने नहीं निकलें, घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस अर्थात देह दूरी निर्धारित रखें. अकारण एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें.