राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत, हिरासत में चिकित्सक - Dholpur news

धौलपुर जिले में रविवार को एक झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में चिकित्सक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

Dholpur news,  Child dies due to wrong injection
गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत

By

Published : Sep 20, 2020, 10:29 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुरा निवासी 8 वर्षीय बच्चे को झोलाछाप चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन का रिएक्शन होने पर बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख झोलाछाप चिकित्सक के हाथ-पैर फूल गए और जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत

वही, बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने झोलाछाप चिकित्सक को जिला अस्पताल पर ही पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की गई. अस्पताल पर हंगामा होता देख कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने झोलाछाप चिकित्सक को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें-चूरू में डॉक्टर के साथ मारपीट, IMA के जिलाध्यक्ष ने दी हड़ताल की चेतावनी

मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि उसके पोते की कमर में फोड़ा हुआ था. बच्चे को पास के गांव सरानी खेड़ा में झोलाछाप चिकित्सक को दिखाया था. झोलाछाप चिकित्सक ने बच्चे के कमर के फोड़े को देख उसकी कमर में इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन के लगते ही बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया.

वहीं, पुलिस ने मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही झोलाछाप चिकित्सक को कोतवाली थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. परिजनों ने अभी तक पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है. फिलहाल, बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details