धौलपुर.जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कुख्यात डकैत जगन के साथी को मुखबिर की सूचना पर डांग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डकैत बनवारी पिछले 11 साल से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया.
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी अजय मीणा ने बताया, कि जिले भर में बदमाशों, डकैतों और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान बाड़ी पुलिस को सूचना मिली, कि 11 साल से फरार चल रहा डकैत बनवारी पुत्र बच्चू सिंह गुर्जर निवासी जम्हूरा डांग क्षेत्र में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.