राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कई क्षेत्र जीरो मोबिलिटी घोषित - कोविड-19 धौलपुर

धौलपुर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. खासकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

dholpur latest news  rajasthan latest news
धौलपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : May 17, 2021, 7:35 PM IST

धौलपुर.जिले में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी जद में ले रहा है. संक्रमण का ग्राफ जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी और पीएचसी मुख्यालय पर ऑक्सीजन और मेडिसिन की व्यवस्था शुरू कराई जा रही है.

धौलपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

इसके अलावा जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. बता दें कि जिले की उमरारा ग्राम पंचायत मुख्यालय को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. जहां धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसके तहत गांवों और कस्बों में बैरिकेड लगाकर आम रास्तों को बंद किया गया है. गौरतलब है कि जिले में महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ बढ़ रही है.

पढ़ें:COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण अधिक विकराल रूप नहीं ले, इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. ग्रामीण इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड मरीजों के लिए उपचार की व्यवस्था शुरू करा दी है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया चिकित्सा विभाग को दिशा निर्देश देकर ग्रामीणों को मौके पर ही मेडिसिन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम को पाबन्द किया गया है.

इसके अलावा उपखंड इलाके का संबंधित एसडीएम लगातार निगरानी रखेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संक्रमण अधिक फैल रहा है. वहां जीरो मोबिलिटी घोषित किया जा रहा है. साथ ही धारा 144 लागू कर गांव के मुख्य रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद किया जा रहा है. इसके अलावा कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा हालात जटिल बने हुए हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details