धौलपुर. शहर में देर रात को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार और सड़कों पर उतर आए हैं. जिला कलेक्टर ने बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों, ठेली वालों और स्ट्रीट वेंडरों को सख्त हिदायत दी है. कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर सख्त और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लिहाजा बाजार में लोग कोरोना गाइडलाइन की जिम्मेदारी के साथ पालना करें. साथ ही सोशल डिस्टेंस, मास्क और सामाजिक दूरी निर्धारित रखें.
धौलपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए कलेक्टर रात्रि में सड़कों पर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाब को देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी की है. सरकार के निर्देश पर साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया है. ऐसे में रविवार को जिले के शहरी, नगरीय और कस्बों के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे.
पढ़ें:धौलपुर: 2024 तक हर घर को मिलेगा नल से जल, गांव का जल प्रबंधन करेगी गांव की ही जल एवं स्वच्छता समिति
उन्होंने बताया नियमों की अवहेलना करने वालों को निगरानी दलों और कोर ग्रुप कमेटियों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखकर आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने रात्रि 9 बजे शहर के बाजारों का दौरा किया. जिसमें बाजारों में लोगों से समझाइश कर बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा एक स्थान पर 10 से अधिक की भीड़ भाड़ नहीं करें अन्यथा धारा 144 की अवहेलना होगी.
उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर लगातार रफ्तार पकड़ रही है. जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक समाज के लोगों को काम करना होगा. उन्होंने कहा कि रविवार को पूरी तरह से बाजार बंद रहेंगे. सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकाने और संस्थाएं खुली रहेंगी. इसके अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक और अकारण घरों से बाहर नहीं निकले. इस अवसर पर एसडीएम भारती, भारद्वाज तहसीलदार भगवतशरण त्यागी समेत तमाम प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे.