धौलपुर. कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे लोगों को भीषण गर्मी में विद्युत निगम की मनमानी झेलनी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से पड़ रही नौतपा की भीषण गर्मी में जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में जारी विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल करके रख दिया है. बुधवार को डिस्कॉम की मनमानी को लेकर सैपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित मिस्त्री मार्केट में दुकानदारों और कृषि उपकरणों की मरम्मत करने वाले मिस्त्रियों की ओर से विद्युत कटौती और लो वोल्टेज को लेकर की जा रही डिस्कॉम की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मैकेनिक और दुकानदारों ने डिस्कॉम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
लोगों का आरोप था कि मंगलवार को दिन भर बिजली नहीं आई. दिन भर बिजली नहीं मिलने से गर्मी से हैरान-परेशान क्षेत्र वासियों को रात 9 बजे लो वोल्टेज बिजली के आने से कोई खास राहत नहीं मिली, जिससे रात भर लोग पसीने से लथपथ होते रहे और सो नहीं सके.
गर्मी की वजह से छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्याकुल और बेहाल देखे गए. इधर कई दिन से लो वोल्टेज बिजली कटौती से बुधवार को कस्बे के मिस्त्री मार्केट में कामकाज पर बुरा असर देखा गया. अनलॉक होने के बाद खुले मिस्त्री मार्केट में खरीफ की फसल के सीजन की तैयारियों में जुटे किसान, ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण लेकर मरम्मत कराने को पहुंच गए. मार्केट में ट्रैक्टर, हल और बीज बुवाई करने वाली मशीन की मरम्मत के लिए लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति मिलने के कारण कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा.