राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुम हुई भैंस खोजने निकले चाचा-भतीजे को हादसे में हुए घायल, इलाज जारी - आवारा जानवरों से हुई टक्कर में घायल

धौलपुर के सरमथुरा में गुम हुई भैंस की तलाश में घर से निकले चाचा भतीजे एक हादसे का शिकार हो गए. दरअसल, शहर में घूम रहे आवारा जानवरों के बीच उनकी बाइक भिड़ गई जिसमें उन्हें चोटें आई हैं. चाचा की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भैंस खोजने निकले चाचा भतीजे आवारा जानवरों से हुई टक्कर में घायल

By

Published : Jul 17, 2019, 7:12 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).सरमथुरा थाना क्षेत्र के गोलारी मार्ग पर बाइक सवार चाचा भतीजे की आवारा जानवरों से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. लोगों ने दोनों घायलों को नाजुक हालत में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चाचा की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक गांव सोनी निवासी भूरी पुत्र गेंदा (25) और उसका भतीजा राजेंद्र पुत्र सोबरन (18) बाइक से गुम हुई भैंसों को खोजने जा रहे थे. दोनों बाइक सवार वापस लौट रहे थे. लेकिन गोलारी गांव के पास पशुओं के झुंड से बाइक टकरा गई. दर्दनाक हादसे में चाचा भतीजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

भैंस खोजने निकले चाचा भतीजे आवारा जानवरों से हुई टक्कर में घायल

ऐसे में लोगों ने निजी संसाधनों द्वारा दोनों को नाजुक हालत में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां चाचा भूरी सिंह की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details