राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत - dholpur bus stand

धौलपुर के मनियां बस स्टैंड पर सड़क हादसा हुआ है. स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे युवक को तेज गति से आ रहा कंटेनर ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई.

घटना स्थल पर मौजूद लोग

By

Published : May 15, 2019, 7:10 PM IST

धौलपुर. मनियां कस्बे के बस स्टैंड पर धौलपुर आने के लिए बस का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. घायल युवक को उपचार के लिए मनियां अस्पताल में ले जाया गया.

बस का इंतजार कर रहे युवक को कंटेनर ने मारी टक्कर

जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां ले जाते समय बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.

मृतक युवक महेश पुत्र भेदराम मोरोली थाना कोतवाली का निवासी है. युवक महेश अपने मोरोली से जलालपुर गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. जहां से वापस अपने गांव आने के लिए वह मनिया बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था. तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए घायल को उपचार के लिए मनियां अस्पताल ले गई. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां पर भी आराम न होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां ले जाते वक्त बीच रास्ते में युवक की मौत हो गई.

मामले में मनियां थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दियाा. वहीं पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details