धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों के दल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन बाड़ी तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल जांगिड़ को सौंपा, जिसमें बाड़ी धौलपुर में चलने वाली नैरोगेज ट्रेन के साथ देश में चलने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों को तत्काल शुरू कराने की मांग की.
पीएम मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन बता दें, ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कोरोना के नाम पर 22 मार्च से भारत की सभी छोटी पैसेंजर गाड़ियां, जिनमें किसान और गरीब तबका यात्रा करता है, बंद कर दी गई हैं. वही, बड़ी गाड़ियां जो बंद की गईं थी, वह फिर से शुरू हो चुकी हैं. लेकिन, गरीब तबके और किसानों से जुड़ी इन छोटी गाड़ियों को शुरू नहीं किया गया है, जिससे किसानों और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःजानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य
धौलपुर से तांतपुर तक जाने वाली नैरोगेज ट्रेन जिसे जनता एक्सप्रेस कहते हैं, उसमें सैकड़ों की संख्या में किसान प्रतिदिन सफर करता है और अपने घर से बाजार और बाजार से घर जाता है, लेकिन वह ट्रेन मार्च महीने से बंद पड़ी है और इसे शुरू नहीं किया जा रहा है. ऐसे में किसानों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की है. साथ ही एमएसटी की सुविधा शुरू कराने के साथ वृद्ध, विकलांग, महिला और रोगियों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं पुनः प्रारंभ की जाने की मांग की है. ज्ञापन के दौरान धौलपुर युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, कल्पना चौधरी, कलावती, हरमाया, सोमौती, विमलेश, मिथिलेश, राजवती सहित दर्जनों की संख्या में किसान संगठन से जुड़े महिला और पुरुष मौजूद रहे.