धौलपुर.जिले की कानून व्यवस्था दिनोंदिन बदहाल होती जा रही है. ताजा मामला बीती रात बाड़ी कस्बे से सामने आया है. कस्बे के प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यापारी के प्रतिष्ठान में बदमाशों ने एक चिट्ठी डालकर 5 लाख रुपए की रंगदारी (miscreants demanded Rs 5 lakh extortion) मांगी है.
बदमाशों ने हार्डवेयर व्यापारी अशोक कुमार पुत्र बापदेव निवासी अजीज रोड रेलवे स्टेशन से रंगदारी मांगी है. बदमाशों ने चिट्ठी में धमकी दी है कि '5 लाख रुपए दे दो अन्यथा तेरे पुत्र और तुझे जान से मार देंगे'. बदमाशों की धमकी से व्यापारी का परिवार दहशत में है. घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है.
हार्डवेयर व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी पढ़ें.Jhalawar Crime News : चाकू-तलवार लेकर शोरूम में घुसे बदमाश, 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी, घटना CCTV में रिकॉर्ड
रिपोर्ट में व्यापारी ने बताया कि बीती रात उसके प्रतिष्ठान के सामने बदमाशों की ओर से एक चिट्ठी डाली गई है. जिसमें धमकी दी है कि तेरे पुत्र को मारने के लिए सुपारी दी गई है, अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो व्यापारी एवं उसके पुत्र को जान से मार दिया जाएगा. घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. हार्डवेयर व्यापारी के घर एवं प्रतिष्ठान पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है. उसके बावजूद व्यापारी का परिवार दहशत के साए में देखा जा रहा है. शहर में भी व्यापारी वर्ग में दहशत और आक्रोश देखा जा रहा है. उधर घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच (police engaged in investigation ) कर रही है.