धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पावेसर गांव के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध भंडारण को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. चंबल बजरी के भंडारण के पास से बजरी माफिया फरार हो गए. पुलिस ने भारी तादात में बजरी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई के लिए वन विभाग ट्रांसपोर्ट विभाग को भी सूचित कर दिया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में बजरी माफिया और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना क्षेत्र के गांव पावेसर के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का अनाधिकृत तरीके से भंडारण किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस जाब्ते को देख बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.