राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: चंबल बजरी का अवैध भंडारण जब्त, बजरी माफिया फरार

धौलपुर में सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी के भंडारण को जब्त किया है. बता दें कि बजरी माफिया और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

chambal gravel seized  Illegal storage gravel seized  dholpur news  etv bharat news
बजरी का अवैध भंडारण जब्त

By

Published : May 19, 2020, 1:22 PM IST

धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पावेसर गांव के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध भंडारण को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. चंबल बजरी के भंडारण के पास से बजरी माफिया फरार हो गए. पुलिस ने भारी तादात में बजरी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई के लिए वन विभाग ट्रांसपोर्ट विभाग को भी सूचित कर दिया है.

बजरी का अवैध भंडारण जब्त

सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में बजरी माफिया और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थाना क्षेत्र के गांव पावेसर के जंगलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का अनाधिकृत तरीके से भंडारण किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस जाब्ते को देख बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर: अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी के साथ लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

लेकिन पुलिस ने जंगलों से भारी तादात में स्टॉक किए चंबल बजरी को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई में शामिल करने के लिए राजस्व विभाग वन विभाग एवं ट्रांसपोर्ट विभाग को अवगत कराया. राजस्व विभाग के मुताबिक बजरी माफियाओं ने वन विभाग की जगह पर चंबल बजरी का स्टॉक किया था. पुलिस ने बताया कि चंबल बजरी स्टॉक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए फॉरेस्ट विभाग को सुपुर्द कर दिया है. बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

थाना प्रभारी ने बताया बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा. फिलहाल फरार हुए बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details