बसेड़ी (धौलपुर). बजरी और पत्थर के अवैध खनन को लेकर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने नाराजगी जताई है. कलेक्टर ने खनन रोकने के लिए शुक्रवार को सरमथुरा में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाई. कलेक्टर ने अवैध खनन के खिलाफ कार्मिकों के लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की नसीहत दी.
एसडीएम जगदीश गुर्जर ने बताया कि कलेक्टर ने बजरी और पत्थर के अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं उद्योगों का कचरा सड़क किनारे डालने पर उद्यमियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पुलिस, वन, खनिज, परिवहन और राजस्व विभाग के अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ सयुक्त कार्रवाई कर लगाम लगाने का प्रयास करें, जिससे खनन पर अंकुश लग सके. इस मौके पर एसपी मृदुल कच्छावा, एमई टीपी गुप्ता, डीएफओ करण सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीणा सहित एसडीएम जगदीश गुर्जर और तहसीलदार अलका श्रीवास्तव मौजूद रहे.