राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी - मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन

धौलपुर में आशा सहयोगिनियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सीएम के नाम ज्ञापन देते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तो वे उग्र आंदोनल करेंगी.

dholpur demonstration, demonstration of asha sahyoginis, dholpur news

By

Published : Aug 6, 2019, 4:15 PM IST

धौलपुर.आशा सहयोगिनियों ने शहर भर में रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मंगलवार को गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. हाल ही में जारी किए गए बजट में आशा सहयोगिनियों ने अपने साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है. सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने जिला कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन दिया. साथ ही मांग किया कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए और उन लोगों को एक ही विभाग में काम करने की मंजूरी दी जाए.

धौलपुर में आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन

सीएम के नाम कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में विधानसभा में बजट जारी किया था. लेकिन बजट में आशा सहयोगिनियों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया. वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बजट में मानदेय बढ़ा दिया गया है. सरकार ने उनके साथ सौतेला व्यवहार ही नहीं बहुत बड़ा धोखा भी किया है. आशा सहयोगिनी महिला बाल विकास विभाग और मेडिकल विभाग में लगातार सेवाएं दे रही हैं. सरकार द्वारा उनको एक ही विभाग में रखा जाए.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर में नई पेंशन म्यूचुअल फंड योजना की निकाली गई शव यात्रा, सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन

सहयोगिनी महिलाओं ने एएनएम का दर्जा प्राप्त करने की भी मांग की है. ज्ञापन देने से पहले महिलाओं ने शहर के प्रमुख बाजारों में सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा. ज्ञापन में महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और उनके जिम्मेदारों ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details