राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाली में मिट्टी डालकर दबंगों ने पोखर में जाने वाले पानी को रोका, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार - बहवलपुर ग्रामीण

धौलपुर में कुछ दबंगों द्वारा ग्रामीणों के साथ सरेआम दबंगई की जा रही है. नाली के माध्यम से पोखर में जाने वाले पानी को दबंगों ने नाली में मिट्टी डालकर रोक दिया. इसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की.

डीएम से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

By

Published : May 20, 2019, 9:30 PM IST

धौलपुर. जिला मुख्यालय से समीप स्थित बहवलपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे. उन लोगों की मांग है कि पोखर से अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए. इसकी वजह से अवरुद्ध हुई नाली को खुलवाया जाए.

धौलपुर डीएम से शिकायत करने पहुंचे बहवलपुर के ग्रामीण

जिला कलेक्टर नेहा गिरी से शिकायत देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बरसात के साथ घरेलू पानी निकासी के लिए नालियां बनी हुई हैं. इन नालियों का पानी पास में बनी पोखर में जाता है. कुछ दबंग और राजनैतिक पहुंच रखने वाले लोगों ने पोखर में मिट्टी भरने के साथ उस पर ईंधन रख दिया है.

उन लोगों ने बताया कि दबंगों ने पोखर की ओर जाने वाली नालियों में भी मिट्टी डालकर उन्हें बंद कर दिया है. इस वजह से नालियों से पानी ऊपर होकर सड़क पर जमा हो गया है. पिछले 6 माह से गांव में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. गंदे पानी के भराव से मच्छरों उत्पन्न हो रहे हैं. इससे भयंकर बीमारी फैलने की संभावना है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया है कि पूर्व में की गई शिकायत पर बीडीओ और पटवारी ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या उनके लिए नासूर बन गई है. नालियां अवरुद्ध होने से गंदा पानी घरों के सामने भर रहा है. दबंगों द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट कर धमकी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details