धौलपुर. जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त सम्प्पन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने दिहौली मनिया और राजाखेड़ा थाना इलाके के मतदान केंद्रों का भारी पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया.
धौलपुर में कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण से पूर्व दिहौली थाना परिसर में सरपंच पद प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के बैठक आयोजित की गई. जिसमे कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सरपंच पद प्रत्याशी चुनाव में तय सीमा 50 हजार से अधिक खर्च नहीं करें, अन्यथा चुनाव आयोग के आदेशानुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
मतदान प्रक्रिया में जिन मतदाताओं के नाम पंचायत चुनाव की सूची में दर्ज है. वहीं मतदान कर सकेंगे. मतदान केंद्रों को 2 सौ मीटर तक खाली रखा जाएगा. कलेक्टर ने बैठक में आदर्श आचार संहिता के पालना के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि मतदान के समय बूथों पर शान्ति बनाए रखे. मतदान केंद्रों पर भीड़ को जमा नहीं होने दे.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: गजब! प्रत्याशियों के आवेदन फॉर्म लेकर भागे उनके समर्थक
मतदान प्रक्रिया के जो आवश्यक दस्तावेज चुनाव आयोग ने निर्धारित किए है. उनका पहचान कर मतदान किया जाएगा. वहीं चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाना परिसर में बैठक के बाद कलक्टर और एसपी ने कोटपुरा, खेरली, चीलपुरा, बाजना सहित करीब दो दर्जन ग्राम पंचायत के मतदान बूथों का निरिक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलक्टर के साथ आवकारी विभाग विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.