धौलपुर.कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव अतिराज का पुरा पर बोलेरो गाड़ी के साथ सड़क किनारे खड़े दो युवक और एक गर्भवती महिला पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से एक युवक को गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल युवक को उसके साथी ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते युवक को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव ध्वजपुरा निवासी अजय सिंह (25) पुत्र रामकुमार परमार के बोलेरो चालक धर्मा की गर्भवती पत्नी शशी की गुरुवार रात तबियत बिगड़ गई थी. इस पर अजय के ड्राइवर धर्मा ने बोलेरो गाड़ी लेकर अजय को मोबाइल से बात कर गांव लहकपुर में बुला लिया. अजय अपने चालक धर्मा और उसकी गर्भवती पत्नी शशी को बोलेरो गाड़ी में बिठाकर गांव लहकपुर से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर डॉक्टर को दिखाने ले जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः पत्नी गई थी पीहर...पीछे से पति ने केरोसिन उड़ेल कर खुद को लगाई आग
वहीं रास्ते में गांव अतिराज का पुरा के पास गाड़ी में सवार गर्भवती महिला शशी को उल्टी होने के साथ उसकी तबियत बिगड़ने लगी. अजय ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और गर्भवती महिला को संभालने लगा. इसी दौरान गांव से कुछ बदमाश टॉर्च का उजाला बार-बार मारने लगे. घबराए अजय ने गाड़ी की लाइट बन्द कर दी.
गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे युवक पर फायरिंग इसी दौरान बदमाशों ने तीनों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी बोलेरो को स्टार्ट कर ड्राइवर धर्मा अपनी गर्भवती पत्नी शशी और घायल अजय को लेकर बाड़ी की तरफ भागा. इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी के पीछे भी गोलियां चलाई. वहीं घायल अजय को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष ने घटना से कंचनपुर थाना पुलिस को अवगत कराया है.
यह भी पढ़ेंःजयपुर में कैब में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बचाव में पीड़िता ने काटी युवक की जीभ
मामले की जांच कर रहे कंचनपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि बीती रात अजय और धर्मा दोनों बोलेरो गाड़ी से धर्मा की पत्नी को डिलीवरी के लिए बोलेरो गाड़ी से लेकर जा रहे थे. तभी अचानक धर्मा की पत्नी को पलटी हुई. पलटी होने की वजह से अतिराज पुरा के पास सोनू के अड्डा के सामने आम सड़क पर बोलेरो गाड़ी को रोककर पलटी करा रहे थे. तभी अचानक सोनू के अड्डा की तरफ से दो फायर की आवाज आई. इस पर वो औरत को लेकर बाड़ी की तरफ चले गए, जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है.