बसेड़ी (धौलपुर).भरतपुर संभाग में उप महानिरीक्षक के निर्देशन में अवैध हथियार और वांछित अपराधियों व इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत तहत पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन और डीएसपी भूपेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में सरमथुरा पुलिस ने गुरुवार को पांच हजार के इनामी डकैत को विरजा के जंगल से हथियार सहित गिरफ्तार किया है. डकैत रामलखन गुर्जर और केशव गुर्जर के गिरोह का सक्रिय सदस्य है.
थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि गुरुवार को सरमथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दस्यु धीरा उर्फ धीरज गुर्जर पुत्र केदार गुर्जर निवासी प्रभू की खिरकारी इन्दौरा थाना सरमथुरा को इन्दौरा के समीप विरजा के जंगल से 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. दस्यु पर करौली, धौलपुर के विभिन्न पुलिस थानों में 11 संगीन मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि धीरा के आतंक को देख पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राम सिंह, एएसआई राजेश सिंह, राकेश, रामरज, मुकेश, नेत्रपाल, चेतन, अजब सिंह, नरसी, मनोज शामिल रहे.