राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग: धौलपुर में गुर्जर समाज के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रतापगढ़ में भी जागरूकता शिविर - corona in dholpur

वैश्विक महामारी कोरोना से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. दिहाड़ी मजदूरों के साथ घुमंतु परिवार और गाड़ियां लोहारों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. धौलपुर जिले के गुर्जर समाज के युवाओं ने ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. वहीं प्रतापगढ़ में ADJ ने कोरोना की रोकथाम और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया.

धौलपुर न्यूज, dholpur news, प्रतापगढ़ में जागरूकता शिविर, आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, गुर्जर समाज के युवाओं का सराहनीय प्रयास, गुर्जर समाज के युवाओं ने कि मदद, एडीजे शिवप्रसाद तम्बोली, Awareness camp in Pratapgarh, Agra-Mumbai National Highway, Commendable efforts of youth of Gurjar society, ADJ Shivprasad Tamboli  corona in dholpur
युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ

By

Published : May 27, 2021, 6:49 PM IST

धौलपुर.कोरोना काल में कामकाज ठप होने से दिहाड़ी मजदूरों और घुमंतु परिवारों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. संकट की इस घड़ी में गुर्जर समाज के युवा समिति गठित कर अभावग्रस्त परिवारों की मदद कर रहे हैं. वे खाद्य सामग्री के साथ महामारी से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे रहे हैं. गुरुवार को भी गुर्जर समाज के युवाओं ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 दर्जन से ज्यादा घुमंतू और गाड़िया लोहार परिवारों को खाद्य सामग्री और दूसरी जरूरी वस्तुएं दी.

ये भी पढ़ें-भाजपा उद्घाटन और दिखावे की राजनीति नहीं करती, कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है : सांसद मनोज राजोरिया

रोजी-रोटी का संकट

गुर्जर समाज के यूथ जिला अध्यक्ष और समाजसेवी जयवीर पोसवाल ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन लगने के कारण लोगों के कामकाज ठप हैं. घुमंतू, गाड़िया लोहार परिवार और मजदूरों का जीवन रोजाना की मजदूरी पर चलता है. लेकिन कामकाज बंद होने के कारण इन लोगों की आजीविका संकट में है. राज्य सरकार ने जिस दिन से लॉकडउन की घोषणा की है. उसी दिन से गुर्जर समाज के युवा मजदूर एवं बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.

गुर्जर समाज के युवाओं का सराहनीय प्रयास

घुमंतू, गाड़िया लोहार और दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ कोरोना बचाव के उपकरण भी दिए जा रहे हैं. गुरुवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुर्जर समाज के युवाओं ने भ्रमण कर ऐसे परिवारों को चिन्हित किया है. 2 दर्जन से ज्यादा घुमंतू और गाड़िया लोहार परिवारों को आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल और खाद्य सामग्री दी गई है. उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और साबुन भी दिए गए.

गरीबों की मदद करने की अपील

पोषवाल ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि संपन्न भामाशाह महामारी के दौर में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने सामने आएं. अभावग्रस्त और गरीब परिवारों को भोजन या रसद सामग्री की व्यवस्था कराएं. समाज के लोगों के सहयोग से ही बेसहारा लोगों की मदद की जा सकती है. गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से बड़ा कोई भी धर्म पुण्य का काम नहीं है.

ADJ ने कोरोना की रोकथाम और टीकाकरण के लिए किया जागरूक

प्रतापगढ़ में कोरोना महामारी के मद्देनजर आमजन को टीकाकरण के महत्व को समझाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ग्राम अवलेश्वर और ग्राम बसाड में एडीजे शिवप्रसाद तम्बोली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ने लोगों को जागरूक किया.

सचिव ने आमजन को बताया कि कोरोना महामारी वैश्विक स्तर पर एक बड़ी समस्या के तौर पर सामने आयी है. पिछले कुछ समय में ग्रामीण इलाकों में भी कई आमजन इससे प्रभावित हुए हैं.

⦁ कोरोना महामारी से बचाव ही इसका उपचार है.

⦁ मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें

⦁ दो गज की दूरी रखें.

⦁ समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं या सेनिटाइज करें.

सचिव ने टीकाकरण के संबंध में आमजन में फैल रहीं भ्रांतियों के संबंध में समझाइश देकर जागरूक किया.

⦁ कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण सबसे जरूरी है.

⦁ सभी 18 से 45 वर्ग के लो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं.

⦁ अपने आस-पास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें.

शिविर में सचिव ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम, जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन कानून, स्थाई लोक अदालत कानून, बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून की भी जानकारी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details