राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर वज्रपात मामला : जिला कलेक्टर और SP ने परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस - dholpur lightning case

धौलपुर में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी. जहां सोमवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया.

धौलपुर वज्रपात मामला में कलेक्टर पहुंचे परिजनों के घर, Collector reached the house of relatives in Dholpur thunderbolt case
धौलपुर वज्रपात मामला में कलेक्टर पहुंचे परिजनों के घर

By

Published : Jul 12, 2021, 1:40 PM IST

धौलपुर.जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव कुदिन्ना के जंगलों में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी. घटना के बाद सोमवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत प्रशासन के साथ परिजनों के गांव पहुंचे और उन्हे ढांढस बंधाया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि भी दिलाई जाएगी. तीन बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि रविवार दोपहर के बाद मौसम खराब होने पर आकाशीय बिजली कौंधने लगी. जिले के कुदिन्ना गांव के जंगलों में 15 वर्षीय लवकुश, 8 वर्षीय भोलू और 10 बर्षीय विपिन बकरियां चरा रहे थे. तीनों बच्चों ने जंगल में एक दीवार के पास छुपने की भी कोशिश की थी, लेकिन आसमान से बिजली आफत बनकर तीनों बच्चों पर गिर गई.

धौलपुर वज्रपात मामला में कलेक्टर पहुंचे परिजनों के घर

इस हादसे में तीनों बच्चों की मौके पर ही झुलसकर कर मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्चों में लवकुश और भोलू दोनों सगे भाई हैं. हादसे के बाद सोमवार को जिला प्रशासन गांव पहुंचा. जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया है. कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख की आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी.

पढ़ें-राजस्थान में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में चूल्हे नहीं जले हैं. गांव की संपूर्ण बस्ती में सन्नाटा पसर गया है. मृतक बच्चों के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल बना है. आसपास के ग्रामीण सूट चौक के पास ढांढस दिलाने पहुंच रहे हैं, लेकिन परिजनों की मानसिक स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. उधर जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details