धौलपुरःदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरेना वायरस से बचाव के लिए धौलपुर में भी लॉक डाउन का पूरा असर देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय सहित उपखंड बाड़ी, उपखंड सरमथुरा, उपखंड राजाखेड़ा, उपखंड सैपऊ और उपखंड बसेड़ी के बाजार पूरी तरह से बंद रहे.
सुबह से ही लोगों ने दुकान शोरूम प्रतिष्ठान चाय की थड़ी तक नहीं खोली. जिसकी वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस प्रशासन की गत की माकूल व्यवस्था देखी गई. धौलपुर शहर का रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल और गुलाब बाग चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा. जिले से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग और धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आवागमन पूरी तरह से बंद रहा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने लगातार लोगों से अपील कर रहा है. जिसके कारण अधिकांश लोग घरों में कैद हुए पड़े हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण के संपर्क से अधिक प्रभावी होता है. मौजूदा वक्त में बचाव ही इसका सबसे सरल और सुगम उपचार है.