राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में रविवार बंद का दिखा असर, सभी बाजार रहे बंद - धौलपुर में सभी बाजार रहे बंद

धौलपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी यानी रविवार बंद का ऐलान किया है. इस बंद का एलान शहरी नगरी और कस्बा क्षेत्रों के बाजारों में देखने को मिला.

Impact of Sunday bandh in Dholpur, धौलपुर में रविवार बंद का दिखा असर
धौलपुर में रविवार बंद का दिखा असर

By

Published : Apr 11, 2021, 11:52 AM IST

धौलपुर.कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी यानी रविवार बंद का ऐलान किया है. रविवार सुबह से ही जिले के शहरी नगरी और कस्बा क्षेत्रों के बाजारों में बंद का असर देखा गया. लेकिन कोविड गाइडलाइन लेकर समाज के लोग गंभीर नहीं दिखे.

धौलपुर में रविवार बंद का दिखा असर

शहर के बाजार में लोग अकारण और अनावश्यक घूमते हुए दिखाई दिए. मास्क नहीं पहनने के साथ सामाजिक दूरियों की भी पालना नहीं की गई. उधर पुलिस प्रशासन की तरफ से भी बाजारों में कोविड-19 की पालना के लिए पुख्ता इंतजाम दिखाई नहीं दिए.

पढ़ें-उपचुनाव का रण: आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों आ रहे हैं गंगापुर ? जानें 230 वर्ष पहले का ये पुराना नाता

जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कल जिले में 104 एक्टिव के आने से जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. मौजूदा वक्त में जिले में 230 पॉजिटिव एक्टिव केस हैं. जिला प्रशासन द्वारा लगातार रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. सैंपलिंग के दौरान धड़ाधड़ एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो जिले वासी और प्रदेश वासियों के लिए चिंताजनक है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश में जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया है. कलेक्टर ने शहर के गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ व्यापारियों की बैठक लेकर रविवार को बाजार बंद होने की घोषणा की है. बाजार बंदी के दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं की दुकानें एवं संस्था खुली रहेगी. आज रविवार को बाजार बंदी का असर पूरी तरह से देखा गया.

पढ़ें-भीलवाड़ा में तस्करों का आतंक, फायरिंग में पुलिस के दो जवानों की मौत

जिले के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नवाब, सैपऊ, मनिया, मांगरोल में बाजार बंद रहे, लेकिन सड़कों पर समाज के लोग लापरवाह बने रहे. बाजारों में लोग बाइक और पैदल घूमते हुए दिखाई दिए. कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई. सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने के साथ कुछ लोग मुंह पर मास्क भी नहीं पहने हुए थे. जिससे कोरोना लाइन की अवहेलना देखी गई.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते कल 104 एक्टिव केस प्राप्त होना जिला प्रशासन एवं सरकार के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग महामारी को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है, लेकिन इसके लिए समाज के लोगों को सावधानी और एहतियात बरतना होगा. सरकार एवं प्रशासन की तमाम दलीलों के बाद भी समाज के कुछ लोग लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार बने हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाही की जाएगी.

पढ़ें-डीग का लाखा तोप: जब इसके चलाने पर गर्भवती महिलाओं कर गिर गया था गर्भ, सैकड़ों मकान हो गए धराशायी

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग बीमारी की गंभीरता को समझते हुए अकारण एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की गाइडलाइन सख्ती से पालना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details