राजाखेड़ा (धौलपुर).बागी, बजरी और बंदूक के लिए पहचान रखने वाले धौलपुर जिले में अवैध चंबल रेत माफियाओं का दुस्साहस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध चंबल रेत से भरे वाहन आए दिन आम लोगों को तो अपनी चपेट में ले ही रहे थे. लेकिन अब हालात यह है, कि इन अवैध चंबल रेत माफियाओं को पुलिस का भी डर नहीं है.
गुरुवार सुबह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक अवैध रेता से भरे ट्रक ने जिले भर की पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर बॉर्डर पार करने की फिराक में राजाखेड़ा थाने की पुलिस चौकी टाउन को अपना निशाना बना डाला. पुलिस ने भी रेत माफियाओं के बॉर्डर पार करने से पहले ही ट्रक को रोक लिया.
राजाखेड़ा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया, कि पुलिस को गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, कि एक अवैध चम्बल रेता से भरा ट्रक एमपी की तरफ से आ रहा है. जिसने पहले ही जिले की सागर पाड़ा, कोतवाली, निहालगंज, सदर, मनियां और दिहोली पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी है. ट्रक अब राजाखेड़ा थाना क्षेत्र की सीमा में दाखिल हो रहा है.