राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध रेत से भरा ट्रक पुलिस चौकी में घुसा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी - dholpur news

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को अवैध रेत से भरे ट्रक ने नाकाबंदी को तोड़कर बॉर्डर पार करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक ने पुलिस चौकी टाउन राजाखेड़ा को अपना निशाना बना डाला. अवैध रेत से भरे ट्रक ने पुलिस चौकी टाउन की बिल्डिंग को ठोकर मार उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

truck hitted police post in rajakhera, राजखेड़ा पुलिस चौकी में घुसा ट्रक, Truck entered Rajkheda police post
राजखेड़ा पुलिस चौकी में घुसा ट्रक

By

Published : Dec 26, 2019, 1:34 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).बागी, बजरी और बंदूक के लिए पहचान रखने वाले धौलपुर जिले में अवैध चंबल रेत माफियाओं का दुस्साहस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध चंबल रेत से भरे वाहन आए दिन आम लोगों को तो अपनी चपेट में ले ही रहे थे. लेकिन अब हालात यह है, कि इन अवैध चंबल रेत माफियाओं को पुलिस का भी डर नहीं है.

राजखेड़ा पुलिस चौकी में घुसा ट्रक

गुरुवार सुबह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक अवैध रेता से भरे ट्रक ने जिले भर की पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर बॉर्डर पार करने की फिराक में राजाखेड़ा थाने की पुलिस चौकी टाउन को अपना निशाना बना डाला. पुलिस ने भी रेत माफियाओं के बॉर्डर पार करने से पहले ही ट्रक को रोक लिया.

राजाखेड़ा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया, कि पुलिस को गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, कि एक अवैध चम्बल रेता से भरा ट्रक एमपी की तरफ से आ रहा है. जिसने पहले ही जिले की सागर पाड़ा, कोतवाली, निहालगंज, सदर, मनियां और दिहोली पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी है. ट्रक अब राजाखेड़ा थाना क्षेत्र की सीमा में दाखिल हो रहा है.

ये पढ़ेंः स्पेशलः खतरे में नौनिहाल, जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र

सूचना पर कार्यवाहक थानाधिकारी अभिजीत सिंह ने पुलिस टीमों का गठन कर पुलिस चौकी टाउन के जवान महेश सिनसिनवार और बलबीर सिंह के साथ अन्य जवानों ने अवैध चंबल रेता से भरे ट्रक को रोकने का जाल बिछाया. लेकिन ट्रक चालक और खलासी पुलिस की नाकाबंदी से पहले ही चलते ट्रक में से कूदकर फरार हो गए. जिसके बाद अनियंत्रित गति से दौड़ता हुआ ट्रक पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए पुलिस चौकी टाउन में जा घुसा.

घटना के बाद अवैध चंबल रेता से भरा ट्रक तो रुक गया, लेकिन पुलिस चौकी टाउन की बिल्डिंग काफी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही, कि उस समय पुलिस चौकी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस ने अवैध चंबल रेता से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक और वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details