राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार, बजारों में लोगों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां - कोरोना गाइडलाइन

धौलपुर में रक्षाबंधन के पर्व पर लोगों की आस्था कोरोना संक्रमण पर भारी रही. कोरोना संक्रमण की बिना परवाह किए ही महिला और पुरुष खुलेआम बाजारों में घूमते रहे. इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई.

Dholpur news, Rakshabandhan festival,  Corona Guideline
धौलपुर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

By

Published : Aug 3, 2020, 3:16 PM IST

धौलपुर. जिलेभर में रक्षाबंधन का पवित्र पावन त्योहार बड़े आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया है. भाई-बहन के प्रेम का अटूट रक्षाबंधन का पर्व कोरोना काल में भी लोगों की आस्था पर भारी रहा. सुबह से ही जिला मुख्यालय समेत तमाम कस्बे के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई है. वहीं इस दौरान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई गई है. साथ ही कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन के इंतजाम नाकाफी दिखाई दिए.

धौलपुर में धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

बाजारों में सोशल डिस्टेंस की खुलेआम अवहेलना होती रही. वहीं अधिकांश दुकानदार और आमजन बिना मास्क पहने ही बाजारों में दिखाई दिए. जिला प्रशासन इस अवहेलना को रोकने के लिए बाजार में दिखाई भी नहीं दिया. गौरतलब है कि जिले भर में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया है. सुबह से ही बाजारों में भारी रौनक देखी गई है. मिष्ठानों की दुकानों पर घेवर और शर्करा की जमकर खरीदारी की गई है. बाजारों में महिला और पुरुषों की भारी भीड़ का जमावड़ा देखने को मिला है. जनरल स्टोर और चूड़ी विक्रेताओं के यहां भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : राजस्थान का ऐसा गांव जहां अनोखा रक्षाबंधन का पर्व, लड़कियां पेड़ को राखी बांधकर मनाती हैं त्योहार

रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए लोगों पर कोरोना का असर बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया. कोरोना संक्रमण को लेकर बाजारों में लोग पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दिए. सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. लोग बिना मास्क पहनकर बाजारों में खरीदारी करते रहे. उधर जिला प्रशासन की बात की जाए तो इंतजाम पूरी तरह से नाकाफी साबित दिखाई दिए.

पुलिस प्रशासन की तरफ से बाजारों में कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. लोग खुलेआम बाजारों में सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते रहे. बाजारों में जाम के भी हालात बने रहे. शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा सड़क मार्गों पर भी जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसे लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे. उमस और गर्मी के माहौल में लोग जाम के कारण पसीने पसीने हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details