राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : भाई दूज के त्योहार के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस की जमकर उड़ी धज्जियां... - भाई दूज का त्योहार

धौलपुर में सोमवार को भाई दूज के त्योहार के मौके पर कोरोना महामारी को लेकर बाजारों एवं कस्बों में कोई भी गंभीर नहीं दिखाई दिया. कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. दुकानों पर भारी भीड़ दिखी. वहीं, अधिकांश लोगों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया.

Dholpur News, Corona Guidelines, भाई दूज का त्योहार
धौलपुर में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

By

Published : Nov 16, 2020, 4:47 PM IST

धौलपुर.जिले में सोमवार को भाई दूज के त्योहार के मौके पर बाजारों और कस्बों में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. दुकानदार और ग्राहक कोरोना गाइडलाइंस को लेकर गैर जिम्मेदार दिखाई दिए. मास्क का प्रयोग अधिकांश लोगों ने नहीं किया, जबकि सरकार की गाइडलाइंस के तहत मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है.

धौलपुर में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

पढ़ें:भाईदूज के दिन शकुंतला की आंखों में सिर्फ आंसू, जानिए क्यों

इस दौरान मिठाई विक्रेताओं, फल विक्रेताओं, चूड़ी विक्रेताओं और जनरल स्टोर की दुकानों पर भारी भीड़ दिखी. लोगों ने मिठाई की दुकानों पर जमकर खरीदारी की. साथ ही महिला सौंदर्य प्रसाधन के स्टोर पर भी भारी जमावड़ा देखा गया. जिले के बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, राजाखेड़ा, सैंपऊ, मनिया और मांगरोल में भी भाई दूज के त्योहार को लेकर भारी भीड़ उमड़ी.

पढ़ें:गाय के नहीं आने पर पुजारियों ने की क्षमा याचना...जानें 600 साल से चली आ रही इस परंपरा को

बाजारों में भारी भीड़ होने पर जाम के भी हालात देखे गए. वहीं, जाम खुलवाने के लिए पुलिस को भी बाजारों में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सुबह से ही बाइक सवार सड़कों और हाईवे पर दौड़ते दिखाई दिए, लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलांस को लेकर कोई भी गंभीर दिखाई नहीं दिया. दुकानों पर दुकानदार बिना मास्क का प्रयोग करते ही बिक्री करते रहे. साथ ही कस्टमर भी बिना मास्क के दिखाई दिए. सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो सकी. प्रशासन के दावे सिर्फ आदेशों तक सीमित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details