धौलपुर. जिले के दौरे पर रहे आईजी मानवाधिकार विपिन कुमार पांडे ने मंगलवार को सदर थाना और मनिया सीओ सर्किल का औचक निरीक्षण कर पुलिस लाइन का विजिट किया. इसके बाद आईजी ने पुलिस के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने गुजर रहे साल के कामों की बारीकी से पड़ताल की. उसके साथ ही आगामी वर्ष में किस तरह से पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की गई.
बता दें कि वर्षभर के पुलिस के कामों का जायजा लेने पहुंचे महा निरीक्षक पुलिस मानवाधिकार राजस्थान विपिन कुमार पांडे ने मंगलवार को पुलिस लाइन का विजिट किया. निरीक्षण के दौरान आईजी ने पुलिस लाइन की हथियार शाखा, पुलिस के वाहन, आपातकालीन परिस्थिति के वाहन, जब्त शुदा वाहन, पर्यावरण, कैंटीन, आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही मेस में निरीक्षण के दौरान आईजी पांडे और एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिसकर्मियों के साथ भोज किया.
मेस के भोजन और सफाई व्यवस्था की आईजी पांडे ने तारीफ की. वहीं, निरीक्षण के बाद पुलिस और बदमाशों के डेमो का आयोजन किया गया. डेमो के दौरान बदमाश कत्ल कर फरार होते हैं. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस किस तरह से मुस्तैद और तैयार रहती है और किस प्रकार रूपरेखा तैयार कर बदमाशों को पकड़ा जाता है. उसका चरित्र-चित्रण कर पुलिस कमांडो ने तारीफ हासिल की.