धौलपुर.भरतपुर रेंज IG संजीव नर्जरी शनिवार को धौलपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस लाइन के मीटिंग सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
भरतपुर रेंज IG संजीव नर्जरी शनिवार को धौलपुर दौरे पर पहुंचे आईजी ने बैठक में कहा कि लंबे समय से लंबित मुकदमों एवं मर्ग के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, सामूहिक पुलिसिंग के साथ कार्य करने एवं पुलिस कर्मियों को अपने कार्य के साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही. इसके साथ ही जिले के पुलिस थाना अधिकारियों को थाने एवं कार्यालय में आने वाले परिवादियों से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याएं शालीनता से सुनकर उनका समय रहते निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें-धौलपुर कलेक्टर ने किया सीएचसी का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के विरुद्ध होने वाले आपराधिक मामलों में पुलिस ढिलाई नहीं करे. सभी थाना अधिकारी अपने इलाके में रात्रि गश्त व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करें. मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखें. जिले में होने वाले चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, उद्धापन और महिला उत्पीड़न जैसे संगीन मामलों पर विशेष निगरानी रखें.
बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए खनिज एवं ट्रांसपोर्ट विभाग से समन्वय स्थापित कर बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दे. बैठक में एसपी केसर सिंह शेखावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.