राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बीच सड़क पर पति-पत्नी का झगड़ा, पुलिस ने किया मामला शांत - राजस्थान न्यूज

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके में पति-पत्नी ने बीच सड़क पर झगड़ा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं होता देख पुलिस मौके पर आयी और दोनों को समझाइश कर मामला शांत करवाया.

husband-wife fight,  dholpur news
धौलपुर में बीच सड़क पर पति-पत्नी का झगड़ा

By

Published : Apr 12, 2021, 4:22 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास पर सरेराह पत्नी ने पति से परेशान होकर हंगामा खड़ा कर दिया. पत्नी के उपद्रव को देख सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग पति-पत्नी से समझाइश भी करने लगे. लेकिन दोनों का झगड़ा शांत नहीं हो सका. पति-पत्नी के बीच सड़क पर ही हाथापाई हो गयी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ चौकी ले गई. पुलिस ने पति-पत्नी समझाइश के बाद छोड़ दिया.

पढे़ं:कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की रेवेन्यू बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग

जानकारी के मुताबिक शहर की सत्यनारायण कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अजय अपनी पत्नी 19 वर्षीय मनीषा को अस्पताल में दिखाने ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में राजाखेड़ा बाईपास पर दोनों में बहस शुरू हो गई. बहस के बाद पति-पत्नी का पारा चढ़ गया. लेकिन पत्नी अधिक आगबबूला होकर पति के ऊपर टूट पड़ी. पति-पत्नी के झगड़े को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. दोनों के बीच की ये खींचतान हाथापाई में बदल गयी.

बीच सड़क पर पति-पत्नी का झगड़ा

स्थानीय लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को निहालगंज चौकी लेकर गयी. पुलिस ने दोनों को समझाया और अस्पताल भेज दिया. पत्नी का कहना था कि उसका पति उसे परेशान करता है और वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही है. लेकिन उसका पति उसे डॉक्टर के पास दिखाने नहीं ले जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details